सामाजिक एकता ही असली ताकत विधायक साजिद पठान ने बावनबीर में दोनों समुदायों से की सौहार्द की अपील बुलढाणा


सामाजिक एकता ही असली ताकत विधायक साजिद पठान ने बावनबीर में दोनों समुदायों से की सौहार्द की अपील

बुलढाणा (प्रतिनिधि):
संग्रामपुर तहसील के बावनबीर गांव में दुर्गा देवी विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ दिन पहले हुई अप्रिय घटना के बाद, अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक साजिद खान पठान ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को गांव का दौरा किया। उन्होंने गांव के दोनों समुदायों के लोगों से संवाद कर शांति, आपसी विश्वास और सामाजिक एकता बनाए रखने की अपील की।

विधायक साजिद पठान ने कहा,

सामाजिक एकता ही असली ताकत है। गांव में डर नहीं, भरोसा होना चाहिए। नागरिक संयम बरतेंगे, तो ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी।”



इस अवसर पर अकोला से मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अशफाक कासमी साहब, राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरदचंद्र पवार गट) के नेता जावेद जकारिया, संग्रामपुर बाजार समिति के संचालक राजेंद्र वानखड़े, मलकापुर नगर परिषद के पूर्व नगराध्यक्ष रशीद जमादार, मौलाना महमूद बेग, अनीस जमादार, संग्रामपुर तालुका काँग्रेस अध्यक्ष सतीश टाकळकर, एड. नावेद भाई, काँग्रेस जिला सचिव संजय ढगे, उपसरपंच नजीर भाई, हाफिज जमीर खान, अफरोज भाई, जलील सर, तौसिफ जमदार, विनायक काळमेघ, सलमान कुरैशी, जाहेद खान पठान, मो. अनीस सहित अनेक मान्यवर व ग्रामस्थ उपस्थित थे।

कुछ दिन पूर्व जुलूस के दौरान हुई अप्रिय घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल था। विधायक पठान ने घटना की सविस्तर जानकारी लेने हेतु सोनाला पुलिस स्टेशन में थानेदार चंद्रकांत पाटील से मुलाकात की और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट कहा,

 “दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन निर्दोषों पर कोई 
अन्याय नहीं होना चाहिए।

इसके बाद विधायक पठान ने अमरावती रेंज के आयुक्त (IG) श्री रामनाथ पोकळे तथा बुलढाणा जिल्हा पुलिस अधीक्षक श्री निलेश तांबे से भी भेंट कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई और निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग रखी। अधिकारियों ने विधायक पठान को भरोसा दिलाया कि किसी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होगा।

विधायक पठान ने गांव के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, आपस में संवाद और भरोसा बनाए रखें, क्योंकि “शांति से ही विकास का मार्ग निकलता है

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या